इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम (England) के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने हाल ही में अपने फैंस को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) सीजन के लिए भारत पहुंचने को लेकर अपडेट दिया है। स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि वह आईपीएल खेलने बहुत जल्द भारत आ रहे हैं। वहीं, अब स्टोक्स का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पिछले साल 23 दिसंबर को हुई आईपीएल 2023 नीलामी में बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था।
'सी यू सून' सीएसके- स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने गुरुवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से आईपीएल में खेलने और सीएसके टीम से जुड़ने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। स्टोक्स ने इस पोस्ट में अपनी यात्रा के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स को टैग करते हुए लिखा- 'सी यू सून' यानी जल्द मिलते हैं। वहीं, अब स्टोक्स का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीएसके फैंस इस पोस्ट पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स के खेलने को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह अपनी घुटने की समस्या की वजह से लीग के शुरुआती चरण में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। गौरतलब है कि इसी वजह से वह इंग्लैंड टीम के लिए कई टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।
हालांकि, बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में खेलने को लेकर सीएसके टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट कर दिया है और कहा है कि वह लीग में हिस्सा लेने जा रहे है। डेली मेल के अनुसार, स्टोक्स ने कहा-
"मैं आईपीएल में खेलने जा रहा हूं। मैंने फ्लेम (स्टीफन फ्लेमिंग) के साथ बातचीत की है और वह मेरे बॉडी की फिटनेस को लेकर पूरी तरह से वाकिफ हैं। फिलहाल यह हफ्ता दर हफ्ता का मामला है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, पर मुझे बहुत निराशा होती है जब मुझे उस प्रदर्शन को करने से रोका जाता है जैसा मैं करना चाहता हूं।"
बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है और इस सीजन के पहले मुकाबले में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइंटस की टीमें आमने-सामने होंगी।