भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को सताई विराट कोहली की चिंता, दिग्गज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 2 सितंबर को एशिया कप में होने वाले मैच से पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विराट कोहली की काफी तारीफ की है। शादाब खान ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की 82 रनों की नाबाद पारी का जिक्र किया और कहा कि अगर कोई दूसरा बल्लेबाज होता तो वो उस तरह की पारी खेलकर मैच ना जिता पाता।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था। 31 रन पर चार विकेट गंवाकर टीम इंडिया काफी मुश्किल में थी लेकिन हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की साझेदारी ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया था। विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई थी।

सिर्फ विराट कोहली ही उस तरह की पारी खेल सकते थे - शादाब खान

अब एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है और उससे पहले शादाब खान ने विराट कोहली की उस बेहतरीन पारी को याद किया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

निश्चित तौर पर विराट कोहली काफी वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। उनके सामने गेंदबाजी करने के लिए काफी प्लानिंग करनी पड़ती है। इंटरनेशनल क्रिकेट में माइंड गेम काफी चलता है। जिस तरह के बल्लेबाज विराट कोहली हैं और पिछली बार वर्ल्ड कप में जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने हमारे खिलाफ किया था, मुझे नहीं लगता है कि दुनिया में कोई दूसरा बल्लेबाज उस स्थिति में हमारी बॉलिंग लाइन अप के सामने इस तरह की बैटिंग कर पाता। सबसे बड़ी बात ये है कि विराट कोहली ये कारनामा कभी भी और किसी के भी खिलाफ कर सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now