पाकिस्तानी बल्लेबाज ने एक ही ओवर में लगाये 6,4,6,6, डेब्‍यू मैच में जमाया जबरदस्त अर्धशतक

Photo Courtesy : Major League Cricket
Photo Courtesy : Major League Cricket

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के स्‍टार ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) ने मेजर लीग क्रिकेट 2023 (MLC 2023) में सैन फ्रांसिस्‍को (San Francisco Unicorn) के लिए शानदार डेब्‍यू करते हुए अर्धशतक जमाया। शादाब खान ने एमआई न्‍यूयॉर्क (MI New York) के खिलाफ आक्रामक अंदाज में पचासा पूरा किया।

SFU और MINY के बीच डलास में एमएलसी 2023 का दूसरा मुकाबला खेला गया। सैन फ्रांसिस्‍को ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए। कोरी एंडरसन (91*) ने टीम के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे।

शादाब खान ने भी सैन फ्रांसिस्‍को यूनिकोर्न्‍स के लिए अर्धशतक जमाया। टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 50 रन पर 4 व‍िकेट गंवा दिए थे। तब एंडरसन और खान ने पारी को संवारा और पांचवें विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाया।

पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर ने 15वें ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्‍होंने सरबजीत लड्डा के ओवर में पहली चार गेंदों में 22 रन बनाकर अपना पहला एमएलसी अर्धशतक पूरा किया। शादाब ने पहली चार गेंदों में क्रमश: 6,4,6,6 रन बनाए।

शादाब खान ने बल्‍ले के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया। उन्‍होंने एमआईएनवाय के ओवर डेवाल्‍ड ब्रेविस (32) को आउट किया। इसके बाद एमआईएनवाय के स्‍टार बल्‍लेबाजों निकोलस पूरन (40), किरोन पोलार्ड (48) और टिम डेविड (53*) ने कड़ी मेहनत की, लेकिन अपनी टीम को 193/5 के स्‍कोर तक ही सीमित रख सके। इस तरह सैन फ्रांसिस्‍को यूनिकोर्न्‍स ने एमआई न्‍यूयॉर्क को 22 रन से मात दी।

मैच में सैन फ्रांस‍िस्‍को यूनिकॉर्न्‍स की तरफ से लियाम प्‍लंकेट और कार्मी ले रोक्‍स ने दो-दो विकेट लिए। कोरी एंडरसन को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सैन फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स अपना अगला मैच बुधवार को लॉस एंजिलिस नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी। वहीं एमआई न्‍यूयॉर्क अपना अगला मुकाबला सोमवार को एलएकेआर के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications