The Hundred टूर्नामेंट में मिली भारतीय खिलाड़ी को जगह, BCCI ने दी मंजूरी

Rahul
शेफाली वर्मा को बोर्ड ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है
शेफाली वर्मा को बोर्ड ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में चार महिला क्रिकेटरों को द हंड्रेड (The Hundred) के उद्घाटन संस्‍करण में हिस्‍सा लेने की मंजूरी दे दी थी। इस कड़ी में अब पांचवी महिला खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। 17 वर्षीय शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को बोर्ड ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है, जिसके तहत वह 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगी। शेफाली वर्मा का चयन बर्मिंघम फोनिक्स (Birmingham Phoenix) टीम में किया गया है। उन्हें न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन (Sophie Devine) के स्थान पर टीम में जगह दी गई। हालांकि इस खबर की आधिकारिक सूचना होना बाकी है लेकिन शेफाली वर्मा अब विदेशी लीग में खेलने वाली पांचवी भारतीय महिला बन जाएगी।

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को पहले ही अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया गया था। हरमनप्रीत कौर मेनचेस्टर ओरिजिनल्स, स्मृति मंधाना साउदर्न ब्रेव से, दीप्ति शर्मा लंदन स्पिरिट और जेमिमा रोड्रिग्स नोर्दर्न सुपरचार्जर्स से खेलती हुई नजर आएँगी। इन चारों महिला खिलाड़ियों के अलावा अब शेफाली वर्मा को इस टूर्नामेंट की पांचवी टीम में जगह मिली है। बर्मिंघम फोनिक्स से शेफाली वर्मा शिरकत करेंगी। शुरुआत से ही यह कयास लगाये जा रहे थे कि इस युवा बल्लेबाज को द हंड्रेड की किसी भी टीम में जगह मिल सकती है, जिस पर से पर्दा अब उठ चुका है। द हंड्रेड की तरफ से इस खबर को लेकर आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

यह भी पढ़ें - भारत का श्रीलंका दौरा, 3 वनडे और 5 टी20 खेले जाएंगे

द हंड्रेड लीग की शुरूआत 2020 में होना थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्‍थगित कर दिया गया था। इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरूआत अब 21 जुलाई से होगी। महिला संस्‍करण के साथ पुरुष संस्‍करण की शुरूआत 22 जुलाई को होगी। द हंड्रेड में एक पारी में 100 गेंदें फेंकी जाएंगी और प्रति 10 गेंदों के बाद छोर बदले जाएंगे। महिला संस्‍करण में 8 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। महिला संस्‍करण की शुरूआत ओवल इनविंसिबल्‍स और मैनचेस्‍टर ऑरिजिनल्स के बीच मुकाबले से होगी। द हंड्रेड में शामिल होने वाली कुछ नामी महिला क्रिकेटर्स हैं- मेग लेनिंग, एलिसा हीली, सोफी मोलीन्‍यूक्‍स और ऐलिसा पेरी।

Quick Links