तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और सरफराज अहमद के बीच हाल ही में पाकिस्‍तान सुपर लीग 2021 के मुकाबले में जोरदार विवाद हुआ था। लाहौर कलंदर्स और क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के बीच मुकाबले के दौरान अहमद और अफरीदी के बीच जुबानी जंग छिड़ी थी। खिलाड़‍ियों और अंपायर ने दोनों को दूर किया था।शाहीन अफरीदी ने अब इस मामले में अपनी चुप्‍पी तोड़ी है और बताया कि वो पल की गर्माहट में घटना घटी थी। यह घटना 19वें ओवर की थी। शाहीन अफरीदी की बाउंसर सरफराज अहमद के हेलमेट पर जाकर लगी थी। अहमद ने तेजी से एक रन दौड़ा और फिर दोनों खिलाड़‍ियों के बीच बहस होने लगी।शाहीन अफरीदी ने अब इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो हमेशा सरफराज अहमद जैसे सीनियर्स की इज्‍जत करते हैं।21 साल के तेज गेंदबाज ने ट्वीट किया, 'सरफराज भाई हम सभी के लिए गौरव हैं। वो पहले और भविष्‍य में मेरे लिए कप्‍तान रहेंगे। जो भी उस दिन मैच में हुआ, वो पल की गर्माहट थी। मुझे तब उनकी इज्‍जत के लिए शांत रहना चाहिए था। मैं हमेशा अपने सीनियर्स की इज्‍जत करता हूं और सरफराज भाई के अच्‍छे की दुआ करता हूं।'Saifi bhai is the pride of all of us. He was and will always remain a captain for me. Whatever happened in the game that day was heat of the moment. I should have stayed quiet in respect of him. I have always respected my seniors and pray and wish the best for @SarfarazA_54 bhai. pic.twitter.com/sbwMj1Owyw— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) June 17, 2021शाहीन अफरीदी को अपने बर्ताव के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि, ऐसा लगता है कि तेज गेंदबाज ने अपने पूर्व कप्‍तान के साथ विवाद को खत्‍म कर दिया है। बता दें कि इस मैच में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 18 रन से मात दी थी।शाहीन अफरीदी का पीएसएल में अच्‍छा रहा सीजनलगातार दो मैच हारने के बाद लाहौर कलंदर्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर है। लाहौर कलंदर्स का मुकाबला अब कराची किंग्‍स से होगा, जो गत चैंपियंस है। शाहीन अफरीदी ने पीएसएल 2021 में अब तक 8 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। उनकी इकोनॉमी 7.1 की रही।