भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने अपना अभ्यास मैच खेलना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के उस मुकाबले को याद किया जिसमें उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी थी। शाहीन ने कहा कि मैं काफी निराश था।
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए शाहीन अफरीदी ने कहा कि, ‘मुझे भारत के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप का मुकाबला याद है जिसमें मुझे नहीं चुना गया था। मैं मैच के एक रात पहले स्क्वाड में था। पर जब टॉस हुआ तो मुझे अचानक प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। यह टीम का निर्णय और वह उसी के साथ गए जो उस समय सही विकल्प था। पर हां उस मुकाबले को में नहीं खेलने से काफी निराशा हुई थी।’
शाहीन ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगा था कि मैंने पिछले मुकाबले में अच्छा किया है और मैं अगले मैच को खेलने के लिए सही ट्रैक पर हूं पर फिर मैंने यह मुकाबला मिस किया। मुझे काफी गुस्सा भी आया था पर आपको यह समझना होता है कि कुछ निर्णय टीम को ध्यान में रखते हुए लेने पड़ते हैं क्योंकि यह व्यक्तिगत खेल नहीं है। हम भारत से वह मैच हार गए पर जिस तरह से कुछ नतीजे आए उसके कारण हमारे क्वालीफाइंग की उम्मीदें अंत तक बनी रही।’
शाहीन 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को याद करते हुए कहा कि, ‘जब हम बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे तो हम उस समय टूर्नामेंट से प्रभावी रूप से बाहर हो गए थे। हालांकि जब आप पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं तो कोई भी मैच पहला हो या आखिरी, बड़ी टीम को या छोटी यह इस तरह से खेला जाना चाहिए जैसे फाइनल हो। मैं चाहता था कि लोग मुझे देखें और सोचे की मैंने गर्व के साथ खेला और कभी भी पीछे नहीं हटा। इसलिए मेरे लिए बांग्लादेश के खिलाफ वह मैच बहुत बड़ा था।'