पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पीठ में चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग के शेष छठे सीजन से बाहर हो गए हैं। पीएसएल फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के लिए यह करारा झटका है क्योंकि शाहिद अफरीदी टीम में काफी अनुभव लेकर आते हैं।
पीएसएल 2021 जून के पहले सप्ताह में यूएई के अबुधाबी में शुरू होगा। दिग्गज ऑलराउंडर पीएसएल 2021 के अबुधाबी चरण को लेकर काफी उत्साहित थे क्योंकि वह कराची में कड़ी ट्रेनिंग और अभ्यास से गुजर रहे थे। हालांकि, लीग के लिए ट्रेनिंग करने के दौरान शाहिद अफरीदी को पीठ के निचले हिस्से में काफी दर्द महसूस हुआ।
डॉक्टर के पास जाने के बाद पता चला कि वह पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हो गए हैं क्योंकि उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है। 44 साल के अफरीदी ने अपने फैंस को यह निराशाजनक खबर ट्विटर के जरिये दी थी। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी एक फोटो पोस्ट की।
अफरीदी ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'पीएसएल 2020 के शेष टूर्नामेंट के लिए ट्रेनिंग के दौरान मुझे पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ। मैंने डॉक्टर से बातचीत की। दुर्भाग्यवश मुझे आराम करने की सलाह दी गई और मुल्तान सुल्तांस को अपनी सेवाएं नहीं दे सकूंगा। मैं दुखी हूं क्योंकि कड़ी मेहनत और अभ्यास कर रहा था।'
आप पाकिस्तान का गौरव हो: शाहीन
शाहिद अफरीदी के पीएसएल 2021 से बाहर होने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, तो कई फैंस और शुभचिंतकों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज और शाहिद अफरीदी के होने वाले दामाद शाहीन शाह अफरीदी के ट्वीट ने लोगों का आकर्षण अपनी ओर खींची।
शाहीन शाह अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए उन्हें पाकिस्तान का गौरव बताया और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। शाहीद शाह अफरीदी ने ट्वीट किया, 'जल्दी ठीक हो जाइए लाला (शाहिद अफरीदी)। आप पाकिस्तान का गौरव हैं। हमें पीएसएल में आपकी कमी खलेगी।'
शाहीन शाह अफरीदी जल्द ही शाहिद अफरीदी के रिश्तेदार बनने वाले हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी सबसे बड़ी बेटी अक्सा की शादी जल्द ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से होगी।