तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कप्तानी से हटाने की खबरों को लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर आपने किसी को कप्तान बनाया है तो फिर उसे पूरा टाइम भी देना चाहिए। अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी बोर्ड में आता है, उसे लगता है कि वही पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबकुछ सही कर रहा है।
दरअसल बाबर आजम के इस्तीफे के बाद शाहीन शाह अफरीदी को लिमिटेड ओवर्स टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पीएसएल में लाहौर कलंदर्स का परफॉर्मेंस भी काफी खराब रहा था। इसी वजह से अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाकर बाबर आजम को दोबारा पाकिस्तान का कप्तान बनाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक शाहीन अफरीदी की कप्तानी खतरे में है और अगर उनको हटाया जाता है तो फिर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ही कप्तानी के लिए विकल्प बचते हैं।
शाहीन अफरीदी को कप्तानी में पर्याप्त समय मिलना चाहिए - शाहिद अफरीदी
कराची में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी में बदलाव को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से अगर आपने किसी को कप्तान बनाया है, उसे वो जिम्मेदारी दी है तो फिर उसे समय भी दीजिए। हमारी क्रिकेट की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि जब भी बोर्ड में कोई नया चेहरा आता है तो फिर सिस्टम में भी बदलाव होता है। जो भी आता है, उसे यही लगता है कि वो जो कुछ भी कर रहा है, पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेस्ट है। अगर आप कप्तानी में बदलाव करते हैं तो इसका मतलब ये कि या तो उन्हें कप्तान बनाने का फैसला गलत था या फिर अब आप उन्हें हटाकर गलत कर रहे हैं।