पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान और ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हाल ही में एक भारतीय दर्शक के कहने पर भारत के तिरंगा झंडे पर अपने ऑटोग्राफ साइन किये है। भारतीय झंडे पर उनके द्वारा ऑटोग्राफ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी इस भाव का सम्मान कर रहे हैं और अफरीदी के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल, शाहिद अफरीदी दोहा में चल रहे एलएलसी मास्टर्स के टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान दुनिया भर से आये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस लीग का अहम हिस्सा है। ऐसे में एक सिक्यूरिटी गार्ड ने उनसे ऑटोग्राफ माँगा और उन्होंने अपना भारतीय झंडा आगे जिसपर ऑटोग्राफ देने से शाहिद अफरीदी पीछे नहीं हटे और उसके बाद उन्होंने एक टी-शर्ट पर भी अपना ऑटोग्राफ दिया और अंत में धन्यवाद देते हुए बस में चढ़ गए।
शाहिद अफरीदी का भारतीय झंडे से लगाव और किस्से
इससे पहले भी पूर्व दिग्गज बल्लेबाज भारतीय झंडे के प्रति अपना प्रेम दिखा चुके हैं। एक टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने भारतीय दर्शक द्वारा पकड़े गए उल्टे झंडे को सीधा करवाया और फैन के साथ फोटो ली, जिसपर भी भारतीय दर्शकों ने उनके इस भाव के प्रति अपना प्रेम दिखाया था। पिछले साल भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान अफरीदी की बेटी ने भारतीय झंडा फराहाया था, जिसपर काफी बवाल हुआ। हालांकि अफरीदी ने मीडिया में आकर इस घटना को लेकर अपनी बात रखी थी।
इसपर अफरीदी ने बोला, 'हां मुझे बता रहे थे, मेरी फैमिली वहां बैठी थी। वीडियो भिजवाई जा रही थी मुझे और मैं देख रहा था और वाइफ मेरी बता रही थी कि सिर्फ 10 प्रतिशत ही पाकिस्तानी यहां हैं। बाकी 90 प्रतिशत इंडियन ही इंडियन हैं।' शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, 'यहां तक कि वहां पाकिस्तानी झंडा भी नहीं मिल रहा था। इसलिए मेरी छोटी बेटी ने इंडिया का झंडा हाथ में उठाया था।'