पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बॉलीवुड अभिनेताओं से की खास मुलाकात, स्पेशल कैप्शन के साथ शेयर किया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Shahid Afridi Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Shahid Afridi Instagram Snapshots

एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज कल (30 सितम्बर) से होगा और सभी क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कि 2 सितम्बर को खेला जायेगा। दोनों देशों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय श्रृंखला साल 2013 में खेली गई थी। इसके बाद राजनीतिक तनाव के चलते इन दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं खेली जाती। हालाँकि, आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है।

एशिया कप के आगाज से पहले पाकिस्तान के लीजेंड शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बॉलीवुड एक्टर सोहैल खान (Sohail Khan) और आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) से अमेरिका के एयरपोर्ट पर खास मुलाकात की। अफरीदी कनाडा की GT10 लीग और अमेरिका की यूएस टी10 मास्टर्स लीग में हिस्सा लेने के बाद वापस पाकिस्तान लौटने के लिए एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इन दोनों बॉलीवुड एक्टरों से मुलाकात की और कुछ समय बातचीत करते हुए मस्ती-मजाक किया।

वीडियो को शेयर करते हुए अफरीदी ने कैप्शन में लिखा,

पिछले 40 दिनों से GT20 कनाडा के लिए कनाडा और यूएस मास्टर्स टी10 के लिए यूएसए और शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के लिए कई चैरिटी कार्यक्रमों के लिए यहाँ था। मुझे पाकिस्तान की याद आती है। एक बात पक्की है कि खेल, खासकर क्रिकेट से बढ़कर कुछ भी लोगों को एकजुट नहीं करता है।

गौरतलब है कि यूएस मास्टर्स टी10 में शाहिद अफरीदी न्यूयॉर्क वॉरियर्स की टीम का हिस्सा रहे थे। टूर्नामेंट में उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और फाइनल में न्यूयॉर्क को टेक्सास चार्जेस के हाथों सुपर ओवर में हार का मुहं देखना पड़ा था। टूर्नामेंट में अफरीदी ने 8 मैचों में 24.60 की औसत से 123 रन बनाये और गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now