पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इस समय एशिया लायंस (Asia Lions) टीम के लिए दोहा में चल रहे एलएलसी मास्टर्स (LLC Masters) में हिस्सा ले रहे हैं। इसी दौरान सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी मौज मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने साथी खिलाड़ी शोएब अख्तर की टांग खींचते हुए नजर आये। शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर को ब्रांड बनाने के किस्से को याद दिलाया और उनका मजाक बना दिया।
दरअसल, हाल ही में तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के दिग्गज बल्लेबाज नियमित रूप से कप्तान बाबर आजम को लेकर विवादस्पद बयान दिया था और उनकी अंग्रेजी बोलने की स्किल्स पर सवाल उठाया था। साथ ही अख्तर ने बाबर आजम को पाकिस्तान ब्रांड नही कहा जिसपर सोशल मीडिया पर एक्टिव बाबर आजम के फैन्स उन पर भड़के। साथ ही कई क्रिकेट फैन्स अख्तर के इस बयान पर सहमति जताते हुए दिखे, तो कई नाराज भी नजर आये। इसी के चलते शाहिद अफरीदी ने उनकी खिचाई की है और एक वीडियो में उन्हें पाकिस्तान देश का फाइनेंस मिनिस्टर बनाने को कहा है।
शाहिद अफरीदी ने अपने बाकी साथी खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक़ और सोहेल तनवीर से अख्तर का मजाक बनाते हुए कहा कि, 'मैं तो कह रहा हूँ पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार साहब की छुट्टी करवाओ, शोएब अख्तर को वित्त मंत्री बनाओ। इसको ब्रांड बनाने आते हैं, ये ब्रांड बनाकर देगा।' अफरीदी की इस प्रतिक्रिया पर सभी खिलाड़ी हंसने लगे।
आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी ने इससे पहले भी कई बार शोएब अख्तर का मजाक बनाया है और यह सब उन्होंने उनके यूट्यूब चैनल पर उनकी वीडियो में किया है। शोएब अख्तर ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बिताये पलों को अपने चेंनल पर साझा भी किया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।