‘शाहिद अफरीदी ने इस्लाम कबूल करने का बनाया था दवाब’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाया बड़ा आरोप

2nd One Day International: South Africa v Pakistan
इंजमाम और अख्तर मेरा समर्थन करते थे - कनेरिया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपने खराब फॉर्म से जूझ रही है। पिछले तीन मुकाबले में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं वर्ल्ड कप के बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने हिंदू होने के कारण पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों द्वारा भेदभाव करने का आरोप लगाया। दानिश ने यहां तक कहा कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी उनपर इस्लाम कबूल करने के लिए दवाब बनाते थे।

आजतक को दिए इंटरव्यू में दानिश कनेरिया ने खुलकर अपने क्रिकेटिंग सफर पर बात की। उन्होंने कहा कि, 'मेरा करियर वास्तव में अच्छा चल रहा था। मैं उस समय काउंटी क्रिकेट भी खेल रहा था। इंजमाम-उल-हक और शोएब अख्तर यही दो खिलाड़ी थे जो हमेशा मेरा समर्थन करते थे। शाहिद अफरीदी ने मुझे काफी परेशान किया है। अफरीदी और टीम के अन्य खिलाड़ी मेरे साथ खाना नहीं खाते थे। शाहिद अफरीदी ने मुझ पर इस्लाम कबूल करने के लिए दवाब बनाने की कोशिश की थी।’

दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, 'मेरे काउंटी क्रिकेट के दौरान मुझ पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा। मैंने स्वीकार किया था कि मैं केवल एक सट्टेबाज से मिला था। लेकिन उन्होंने मुझ पर आरोप स्वीकार करने के लिए दवाब बनाया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस दौरान मेरा समर्थन नहीं किया क्योंकि मैं एक हिंदू हूं। उन्हें इस बात का डर था कि अगर मैं खेलना जारी रखूंगा तो उनके रिकॉर्ड तोड़ दूंगा।'

दानिश कनेरिया ने अपने हिंदुत्व और सनातन धर्म को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि, 'मेरे लिए मेरा सनातन धर्म हर चीज से ऊपर है। मैं कुछ भी गलत नहीं कह रहा हूं। अगर कुछ भी गलत होता है तो मैं अपनी आवाज ऊठाऊंगा। पाकिस्तान में ऐसे कई मामले हैं जिनकी रिपोर्ट तक नहीं की गई है। मैं हमेशा अपने हिंदू समुदाय के लिए लड़ता रहूंगा।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now