समय के साथ एक बार फिर शाहरुख खान ने साबित कर दिया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे इज्‍जतदार और लोकप्रिय मालिक हैं। यह जानते हुए कि ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी निराशाजनक होगा, तो कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सह-मालिक ने टीम के लिए प्रोत्‍साहन भरा पोस्‍ट लिखा। दरअसल, कोलकाता नाइटराइडर्स को बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी।बॉलीवुड स्‍टार ने आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और दिनेश कार्तिक की तारीफ की और बताया कि फैंस व खिलाड़‍ियों को इस हार के बाद निराश होने की जरूरत नहीं है। शाहरुख खान ने साथ ही कहा कि केकेआर दमदार वापसी करेगी। शाहरुख खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस को बॉलीवुड स्‍टार का पोस्‍ट बहुत पसंद आया।शाहरुख खान ने ट्वीट किया, 'कूडा, ,वुडा, शूडा आज के लिए पीछे हट सकती हैं (आज के बहाने पीछे हट सकते हैं) मेरा मानना है कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने शानदार खेला। (उप्‍स, अगर हम बल्‍लेबाजी पावरप्‍ले को भूल सके तो)। शानदार लड़को। आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, दिनेश कार्तिक ने प्रयास किया और इसे आदत बना लो। हम जोरदार वापसी करेंगे।'Coulda...woulda...shoulda can take a backseat tonight...@KKRiders was quite awesome I feel. ( oops if we can forget the batting power play!!) well done boys...@Russell12A @patcummins30 @DineshKarthik try and make this a habit...we will be back!! pic.twitter.com/B1wGBe14n3— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 21, 2021केकेआर को करीबी मैच में मिली शिकस्‍तपावरप्‍ले में ही केकेआर ने पांच विकेट गंवा दिए थे, जबकि टीम को 221 रन के लक्ष्‍य का पीछा करना था। इसके बाद दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल और पैट कमिंस ने शानदार पारियां खेलकर केकेआर की वापसी कराई। हालांकि, ये तीनों मिलकर केकेआर को जीत नहीं दिला सके।बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 220 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 19.1 ओवर में 202 रन पर ऑलआउट हुई। सीएसके ने जीत की हैट्रिक लगाई जबकि केकेआर अब तक केवल एक मैच जीतने में कामयाब रहा है। केकेआर की टीम इस समय अंक तालिका में छठे स्‍थान पर है। हालांकि, शाहरुख खान को उम्‍मीद है कि उनकी टीम जोरदार वापसी जरूर करेगी।