बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में काफी खराब रहा था। हालांकि हाल ही में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके घर में टी20 सीरीज के एक मुकाबले में जीत हासिल की। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की नजरें अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है। फैंस को टीम से काफी उम्मीदें है कि बांग्लादेश का प्रदर्शन आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा रहेगा। इन्हीं उम्मीदों के बीच बांग्लादेश टीम के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।
बांग्लादेश में लोकसभा चुनाव जीत हाल ही में सांसद बने शाकिब अल हसन बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 के पहले अपनी टीम रंगपुर राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं। टीम के साथ जुड़ने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शाकिब ने कहा कि ‘टीम से हमेशा काफी उम्मीदें होती हैं। पिछले एक साल से हम टी20 फॉर्मेट में अच्छा खेले हैं ऐसे में इस बार भी टीम से काफी उम्मीदें हैं।’
शाकिब अल हसन ने आगे कहा कि ‘टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। सब काफी अच्छा खेल रहे हैं हम न्यूजलैंड में भी काफी अच्छा खेले इसलिए उम्मीदें हमसे ज्यादा हैं। वर्ल्ड कप इस बार अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाला है जहां हमारा क्रिकेट खेलने का अंदाज शूट करेगा इसलिए हमारे पास वहां एक मौका है।’
वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर शाकिब ने कहा कि ‘टीम की कप्तानी को लेकर अभी हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन मैं इसपर बोर्ड से बात करूंगा। टीम के लिए जो बेहतर होगा उसे देखते हुए इस पर कुछ समय बाद निर्णय लिया जाएगा।’
शाबिक अल हसन की बातों से साफ है कि टी20 वर्ल्ड कप में वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे या नहीं यह अभी साफ नहीं है। आपको बता दें कि शाकिब हाल ही में काफी विवादों में आ गए थे। दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक फैन को तमाचा जड़ते हुए नजर आए थे।