बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के लिए पिछले कुछ हफ्ते उथल-पुथल वाले रहे हैं। पिछले महीने टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अचानक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन देश के प्रधानमंत्री से मीटिंग होने के बाद तमीम इकबाल ने संन्यास को वापस लिया और टीम के लिए वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई। ऐसे में इस महीने की शुरुआत में तमीम इकबाल एशिया कप 2023 से बाहर हो गए। साथ ही उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला भी लिया। तमीम इकबाल के स्थान पर बांग्लादेश को आगामी दो अहम टूर्नामेंट के लिए कप्तान की जरूरत थी जो आज पूरी हो गई है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने शुक्रवार को अपने निवास स्थान पर रिपोर्टर्स को कहा कि, 'हमने शाकिब अल हसन को आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम का कप्तान चुना है। एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीमों का ऐलान कल होगा। राष्ट्रीय चयनकर्ता 17 सदस्यों की टीम का चुनाव करेंगे। आपको बता दें कि, शाकिब अल हसन के अलावा लिटन दास का नाम भी कप्तानी में लिया जा रहा था लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दी है।
शाकिब अल हसन फ़िलहाल टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश टीम के कप्तान है और अब वह वनडे फॉर्मेट में भी अपनी टीम की कमान संभालेंगे। शाकिब ने इससे पहले भी बांग्लादेश टीम की कप्तान एकदिवसीय प्रारूप में की है। शाकिब अल हसन ने 50 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें टीम को 23 में जीत और 26 में हार मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में 39 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 16 में जीत और 23 में हार मिली है।