बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के सबसे महान ऑलराउंडर माने जाने वाले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हाल ही में क्रिकेट के मैदान से इतर राजनीति की पिच पर कदम रखा था। राजनीति की पिच पर भी शाकिब ने कमाल का प्रदर्शन किया और पहली बार में ही सांसद का चुनाव जीत गए। हालांकि सांसद बनने के ठीक बाद शाकिब विवादों से घिर गए हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक फैन को जोरदार थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सांसद चुवाव जीत के पहले मतदान केंद्र का बताया जा रहा है, जहां पर शाकिब अल हसन अपना वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें फैंस ने घेर लिया और तभी शाकिब एक फैन से काफी नाराज हो जाते हैं और उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दते हैं।
शाकिब के गुस्से वाले अवतार को देखकर उनके आस-पास से भीड़ तुरंत हट जाती है। हालांकि इस घटना के वीडियो के सामने आने के बाद से बांग्लादेशी दिग्गज एक बार फिर विवादों में आ गया है।
सोशल मीडिया पर फैंस यह वीडियो देखकर शाकिब अल हसन से काफी नाराज नजर आ रहे हैं और उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शाकिब अल हसन गुस्से से आग बबूला होते नजर आए हैं। इससे पहले वह मैदान पर भी कई बार अपना गुस्सा जता चुके हैं। कुछ समय पहले बांग्लादेश की एक लोकल क्रिकेट में लीग वह अंपायर के फैसले से इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने सारे स्टंप्स उखाड़कर फेंक दिए थे।
चुनाव की बात करें तो शाकिब अल हसन मगुरा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार को 1.50 लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी। उम्मीद यही है कि क्रिकेट की तरह राजनीति मैदान पर भी शाकिब अच्छा काम करेंगे।