स्पिन के सरताज शेन वॉर्न की पुण्यतिथि पर भावुक बेटी ने कही दिल छू लेने वाली बात

(Photo Courtesy: Brook Warne Instagram)
(Photo Courtesy: Brook Warne Instagram)

ऑस्ट्रेलिया के महान फिरकी गेंदबाज दिवंगत शेन वॉर्न (Shane Warne) की आज दूसरी पुण्यतिथि है। 2 साल पहले थाईलैंड में शेन वॉर्न की अचानक मौत की खबर सामने आई थी। इसकी जानकारी सामने आने के बाद खेल जगत समेत पूरी दुनिया में मातम पसर गया था। आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर बेटी ब्रूक व़ॉर्न (Brook Warne) ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

ब्रूक वॉर्न ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेन वॉर्न के साथ की तस्वीरें शेयर करते हुए एक खास नोट लिखा है। ब्रूक वॉर्न ने लिखा कि ‘डैड, आज दो साल हो गए हैं। आपके बिना यह दो साल सबसे धीमे और तेज रहे। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे आप हमारे साथ हंसी-मजाक कर रहे हैं और बात कर रहे हैं कि पीकी ब्लाइंड्स का नया सीजन कितना अच्छा है और जब आप घर आएंगे तो हम अगला एपिसोड एक साथ देखेंगे। आपके बिना इस जिदंगी का कोई मतलब नहीं हैं। हम आपको हर दिन गौरवान्वित करने का प्रयास करते हैं। मुझे आपकी याद आती है। आई लव यू फोरएवर।’ ब्रूक वॉर्न का यह पोस्ट फैंस को काफी भावुक कर रहा है। फैंस इस पोस्ट पर शेन वॉर्न को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं।

शेन वॉर्न ने साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद वॉर्न ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह लगातार अपने करियर में बुलंदियों को छूते चले गए। टेस्ट डेब्यू के एक साल के बाद 1993 में वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे डेब्यू भी किया। शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेले इस दौरान उन्होंने 708 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट के अलावा वॉर्न ने वनडे में भी शानदार गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 194 वनडे मैचों में 293 विकेट झटके। वॉर्न को दुनिया का सबसे महान फिरकी गेंदबाजों से एक माना जाता है। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को भी चैंपियन बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now