"जब एमएस धोनी खेलेंगे तो देखना रोचक होगा कि मैदान पर कप्‍तान कौन होगा", पूर्व ऑलराउंडर का बड़ा बयान

शेन वॉटसन ने सीएसके में हुए कप्‍तानी में बदलाव पर अपनी राय प्रकट की
शेन वॉटसन ने सीएसके में हुए कप्‍तानी में बदलाव पर अपनी राय प्रकट की

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के सहायक कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के कप्‍तानी में बदलाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आगामी सीजन में सीएसके की कमान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंप दी है।

एमएस धोनी ने गुरुवार को एक बार फिर विश्‍व क्रिकेट को हिलाकर रख दिया जब उन्‍होंने सीएसके की कप्‍तानी छोड़ी। 40 साल के धोनी ने जडेजा को मशाल सौंपी, जिसने शेन वॉटसन को भी हैरान कर दिया।

हालांकि, वॉटसन यह जानने को बेकरार हैं कि जब धोनी खेलेंगे तो मैदान पर लीडर कौन होगा और क्‍या वो जडेजा को स्थिति संभालने देंगे।

द ग्रेड क्रिकेटर पर वाटोज रेप सेगमेंट पर बातचीत करते हुए पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा, 'जब एमएस धोनी खेलेंगे तो देखना रोचक होगा कि कैसे चीजें चलेंगी। मैदान पर असली में लीडर कौन होगा? जब टीम ज्‍यादा दबाव में होगी तब एमएस धोनी जिम्‍मेदारी लेंगे। वो ऐसा करेंगे कि मैं कुछ समय कमान संभालता हूं और चीजें नियंत्रित करके वापस विकेटकीपर की भूमिका निभाऊंगा। या फिर रविंद्र जडेजा पर वो विश्‍वास रखेंगे और उन्‍हें फैसला करने देंगे। जडेजा ऐसा सोचेंगे कि ठीक है, यह मेरी टीम है और मैं जो चाहता हूं, वैसा करूंगा और अपनी गलतियों से सबक सीखूंगा।'

youtube-cover

शेन वॉटसन ने आगे कहा, 'तो यह देखना बहुत रोचक होगा कि कैसे खेला जाएगा और जब टीम इस तरह अपनी रणनीति पर काम कर रही होगी तो विरोधी टीम कुछ कहेगी।'

आपको एमएस धोनी के जजमेंट पर विश्‍वास करना होगा: शेन वॉटसन

वॉटसन ने कहा कि एमएस धोनी ने हमेशा सबसे आगे टीम को रखा है। पूर्व भारतीय कप्‍तान के जजमेंट पर विश्‍वास करने की जरूरत को समझाते हुए वॉटसन ने कहा, 'मेरे लिए यह बहुत हैरानीभरा था। एमएस के साथ आपको उनके जजमेंट पर विश्‍वास करना होता है क्‍योंकि वो लोगों की चिंता करते हैं और टीम के माहौल के लिए चिंता करते हैं।'

बता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम 26 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल 2022 अभियान की शुरूआत करेगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications