पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) का मानना है कि मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने काफी व्यस्त कार्यक्रम के कारण शायद मानसिक थकान से गुजर रहे हैं। वॉटसन ने माना कि रोहित तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं और कंधों पर बहुत सी जिम्मेदारियां हैं। उनके मुताबिक ऐसी स्थितियों में अपनी मानसिक ऊर्जा को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है।
आईपीएल की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा ने प्रतियोगिता के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड को नियंत्रित करने के महत्व पर जोर दिया था। उन्होंने सुझाव दिया था कि क्रिकेटरों को कुछ मैचों के बाद आराम लेने का भी विचार करना चाहिए ताकि वे फिट रह सकें।
मानसिक ऊर्जा को नियंत्रित करना एक बड़ी चुनौती - शेन वॉटसन
उन्होंने 'द ग्रेड क्रिकेटर' नामक यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा के बारे में बोलते हुए कहा,
मानसिक ऊर्जा को नियंत्रित करना एक बड़ी चुनौती है। दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बहुत सारा क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेटर साल भर बिना ब्रेक के क्रिकेट खेलते हैं। अब जब रोहित शर्मा भारत के कप्तान भी हैं, तो उनके पास अधिक जिम्मेदारियां हैं। अगर वह थोड़ा मानसिक तौर पर थके हुऐ हैं तो आप उसका कारण समझ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इसके अलावा यह भी कहा कि रोहित शर्मा कुछ सीजन से मुंबई के लिए बल्लेबाजी में अधिक असर नहीं डाल पा रहे हैं। वॉटसन ने कहा,
रोहित शर्मा की बात करें तो हमने उन्हें उनके सर्वश्रेष्ठ दौर में देखा है, लेकिन आईपीएल के अंतिम चार-पांच सालों में वह बल्लेबाजी में बहुत ही अनिरन्तर रहे हैं। इसे समझना मुश्किल है क्योंकि जब वह अपने चरम पर होते हैं तो वह दुनिया के सभी महान गेंदबाजों के खिलाफ सफलता प्राप्त करते हैं चाहे जैसी भी परस्थिति हो, मगर मैं आखिरी चार-पांच सालों में एक भी ऐसा साल याद नहीं कर सकता जब उन्होंने आईपीएल में अपनी छवि के अनुरुप खेल दिखाया हो।
बता दें कि रोहित शर्मा ने आईपीएल के इस सीजन में अबतक खेले अपने सात मुकाबलों में 25.86 की औसत से 181 रन बनाए हैं, जिसमें महज एक अर्धशतक शामिल है।