"मैंने खुद को निराश महसूस किया", आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन पर शेल्‍डन जैक्‍सन ने दी प्रतिक्रिया

शेल्‍डन जैक्‍सन आईपीएल 2022 में अपने घरेलू क्रिकेट में किए शानदार प्रदर्शन को नहीं दोहरा सके
शेल्‍डन जैक्‍सन आईपीएल 2022 में अपने घरेलू क्रिकेट में किए शानदार प्रदर्शन को नहीं दोहरा सके

शेल्‍डन जैक्‍सन (Sheldon Jackson) ने इतने सालों में घरेलू क्रिकेट में सौराष्‍ट्र (Saurashtra Cricket team) के लिए खूब रन बनाए। सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) जैसे सफेद गेंद टूर्नामेंट्स में उनका फॉर्म शानदार रहा।

सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के 6 मैचों में जैक्‍सन ने 67.75 की औसत और 141.88 के स्‍ट्राइक रेट से 271 रन बनाए। उन्‍होंने मिडिल ऑर्डर व टॉप ऑर्डर में बल्‍लेबाजी करके अपनी काबिलियत भी दर्शायी।

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल 2022 में शेल्‍डन जैक्‍सन के लिए मंच तैयार था कि वो अपनी क्‍लास का प्रदर्शन करें। प्रमुख मेंटर डेविड हसी भी टूर्नामेंट से पहले कह चुके थे कि जैक्‍सन आईपीएल में अपना जलवा बिखेरेंगे।

हालांकि, 35 साल के जैक्‍सन अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे और 5 मैचों में केवल 23 रन बना सके। स्‍पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में शेल्‍डन जैक्‍सन आईपीएल में निराशाजन प्रदर्शन के बारे में खुलकर बातचीत की।

जैक्‍सन ने कहा, 'मैं बहुत संवेदनशील व्‍यक्ति हूं, तो कभी मेरी भावनाएं ऊपर-नीचे हो जाती हैं। मगर मुझे कुछ मौके मिले। मुझे पांच मैच खेलने को मिले, जिसमें से एक बार मैं नॉट आउट रहा। तो मुझे 3-4 मैच मिले, जहां मैं अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकता था। तो अगर मैंने बेहतर प्रदर्शन किया होता तो चीजें बदली हुई होती।'

शेल्‍डन जैक्‍सन ने कहा कि उन्‍होंने खुद को अपने प्रदर्शन से निराश किया और प्रबंधन द्वारा जताए गए भरोसे पर वो खरे नहीं उतरे। सौराष्‍ट्र के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने कहा, 'मगर खेल ऐसा ही है। हर बार आप सफल नहीं हो सकते हैं। इसी तरह मैं सोचता हूं क्‍योंकि ये वो ही शॉट्स थे, जिनसे मैंने ढेरो रन बनाए। इन्‍हीं शॉट्स ने मुझे आईपीएल में पहुंचाया और जब मैंने आईपीएल में खेला, तो इनसे रन नहीं बने। तो मुझे महसूस हुआ कि अपने आप को निराश किया और मौकों का फायदा नहीं उठाया।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैंने आईपीएल में आने के लिए कड़ी मेहनत की थी और साल दर साल रन बनाए थे। फिर जब मौका मिला तो सफल नहीं हो सका। इससे काफी निराशा महसूस हुई।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel