शिखर धवन ने अपने ही अंदाज में टीम इंडिया को दी वर्ल्ड कप के लिए शुभकामाएं, जताई बड़ी उम्मीद

New Zealand v India - 3rd ODI
वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद शिखर धवन ने किया ट्वीट

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं, जिनका चयन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में खेलने के लिए हुआ है। शिखर धवन को भी कई क्रिकेट विशेषज्ञ वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चुने जाने का उम्मीदवार मान रहे थे, लेकिन उनके चयन नहीं किया गया है।

वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद शिखर धवन ने किया ट्वीट

कप्तान रोहित शर्मा के साथ सालों तक ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईसीसी के टूर्नामेंट्स में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने रोहित समेत भारतीय टीम के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाजों को हमेशा परेशानी होती है।

ऐसे में शिखर धवन अगर एक छोर से ओपनिंग करें तो बाएं हाथ के किसी भी खतरनाक गेंदबाज का सटीक तोड़ मिल सकता है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी जैसे गेंदबाजों से शुरुआत में निपटने के लिए शिखर धवन एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका चयन नहीं हुआ। शिखर ने बुधवार को एक ट्वीट कर लिखा,

"वर्ल्ड कप 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए मेरे टीम के साथियों और दोस्तों को बधाई! 1.5 अरब लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन के साथ, आप हमारी आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाएं। उम्मीद है कि आप वर्ल्ड कप को घर वापस ला सकते हैं और हमें गौरवान्वित कर सकते हैं! पूरी कोशिश करो, टीम इंडिया!"

शिखर धवन ने अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उन्हें उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किया गया था। उसके बाद शुभमन गिल को मौका मिला, और उन्होंने पिछले कुछ महीनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now