‘काश मैं उसे गले लगा पाता’, बेटे की बात करते हुए छलका शिखर धवन का दर्द

New Zealand v India - 1st ODI
बेटे की बात करते हुए इमोशनल हुए शिखर धवन

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि शिखर धवन ने अपनी वापसी की उम्मीद अभी भी नहीं छोड़ी है और वह अभी भी अपना पूरा जान लगा रहे हैं। वापसी की इसी उम्मीद के बीच गब्बर ने अपने बेटे जोरावर को लेकर एक इमोशनल बात शेयर की है।

शिखर धवन और उनकी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी का तलाक हो चुका है। तलाक के बाद दोनों के बेटे जोरावर की कस्टडी मां के पास है और वह अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है। कुछ दिन पहले अपने बेटे की जन्मदिन पर शिखर ने इमोशनल नोट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था कि वह उन्हें बहुत मिस करते हैं। अब धवन ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के पॉडकास्ट में बात करते हुए बेटे जोरावर को लेकर और इमोशनल बाते कही हैं।

शिखर ने कहा कि ‘काश मैं अपने बेटे को गले लगा पाता। मैं उसे हर दिन मैसेज लिखता हूं मुझे नहीं पता कि वह उसे मिल पाता है या नहीं। मैं एक पिता का कर्तव्य निभा रहा हूं। मुझे उसकी याद आती है। मुझे दुख होता है लेकिन मैंने इसके साथ जीना सीख लिया है।’ शिखर धवन की बातों से यह समझा जा सकता है कि वह अपने बेटे को कितना मिस करते हैं और उनसे जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं।

शिखर धवन क्रिकेट के मैदान से फिलहाल दूर चल रहे हैं। वह अब आईपीएल 2024 में ही एक्शन में नजर आएंगे। हाल ही में पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शिखर धवन का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह नए क्रिकेट किट बॉक्स को खोलते हुए नजर आ रहे थे। क्रिकेट किट के बॉक्स को निकालकर धवन नए बल्ले को टेस्ट करते हुए भी नजर आए थे। फैंस भी धवन के हाथ में नए बल्ले को देख काफी खुश नजर आए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now