भारतीय ओपनर ने सूर्यकुमार यादव से अजीबोगरीब शॉट्स को लेकर किया सवाल, पूछा - कैसे करते हो यार?

New Zealand v India - 3rd ODI
शिखर धवन भारतीय टीम से काफी दिनों से बाहर चल रहें हैं

आईसीसी (ICC Rankings) रैंकिंग में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जबसे क्रिकेट में दस्तक दी है, तबसे उन्होंने अपने दमदार खेल और अतरंगी शॉट्स की वजह से काफी प्रसिद्धि हासिल की है। कईयों ने तो विभिन्न तरीके से शॉट खेलने के कारण उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) तक से कर दी है। हाल ही में स्काई नाम से मशहूर इस दाएं हाथ के खिलाड़ी ने भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भी अपने अनेक तरह से शॉट खेलने की क्षमता से प्रभावित किया है।

धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि एक मैच में सूर्याकुमार द्वारा खेले शॉट ने उनके होश उड़ दिए थे, और वो उनसे इस शॉट के बारे में पूछने से खुद को नहीं रोक पाए थे।

मैंने उससे पूछा, ये तुमने कैसे किया यार - शिखर धवन

धवन ने आईसीसी से बात करते हुए कहा कि वे बहुत समय से क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन जब युवा खिलाड़ी नए-नए शॉट्स के साथ सामने आते हैं, तो वे भी उनसे प्रेरित होते हैं, वे खुद व्यकतिगत तौर पर उस शॉट को खेलने का तरीका उनसे पूछते हैं। इसी बात में आगे जोड़ते हुए धवन ने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने सुर्यकुमार यादव से एक शॉट को सीखने का प्रयास किया था। धवन ने कहा,

मैं सूर्यकुमार यादव से पूछ रहा था कि जो आप एक छक्का मारते हैं, वो आप कैसे करते हैं यार। तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बस झुकता हूं और ये करता हूं। मैंने कहा कि मैं भी इसे नेट्स में अजमाऊंगा, क्योंकि, आप जीतने हथियार खुद के पास रखेंगे, आपके लिए चीजें उतनी ही आसान होंगी, और ये एक अद्भुत मानसिकता है।

बता दें कि धवन भारतीय टीम से काफी दिनों से बाहर चल रहें हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now