शिखर धवन ने बॉलीवुड के स्टार के साथ मिलकर किये महाकाल के दर्शन, भारतीय टीम के लिए मांगी यह खास दुआ 

Photo Courtesy: ANI X Snapshots
Photo Courtesy: ANI X Snapshots

बीते मंगलवार (5 सितम्बर) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने आगामी वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्क्वाड की घोषणा की थी। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में सफल रहे, जबकि युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका नहीं मिला। अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भी इस मेगा इवेंट के लिए टीम में नहीं चुना गया, जिससे फैंस को काफी निराशा हुई। हालाँकि, इसके बावजूद गब्बर हमेशा की तरह अपनी जिंदगी में काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में शिखर धवन बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करते नजर आये। वीडियो में धवन और अक्षय कुमार आरती के दौरान हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

मीडिया से बातचीत के दौरान धवन ने बताया कि वह भगवान का आशीर्वाद लेने आए हैं और आगामी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सफलता के लिए प्रार्थना की है। धवन ने कहा, "हर किसी की इच्छा है कि भारत वर्ल्ड कप जीते और मैंने भी यही प्रार्थना की है।" वहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर वह अपने बेटे आरव और बहन अलका भाटिया के साथ भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा होने के बाद धवन ने उन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी देने के लिए एक ट्वीट किया था जिनका चयन टीम में हुआ है। अपने ट्वीट में गब्बर ने लिखा था कि

WC 2023 टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए मेरे साथी टीम साथियों और दोस्तों को बधाई।1.5 बिलियन लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन के साथ आप हमारी आशाओं और सपनों को पूरा करते हैं। आप ट्रॉफी को घर वापस लाएँ और हमें गौरवान्वित करें।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications