'भगवान ऐसी बीवी सब को दें'- शिखर धवन ने अनजान नंबर से की मजेदार बातचीत

Neeraj
Photo Courtesy: Shikhar Dhawan Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Shikhar Dhawan Instagram Snapshots

टीम इंडिया (Team india) अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लम्बे वक्त से एक्शन से दूर हैं। वह आखिरी बार आईपीएल 2023 (IPL) में खेलते हुए नजर आये थे, जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स की अगुवाई की थी। वहीं, गब्बर ने इस वर्ष भारतीय टीम के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। हालाँकि, उन्होंने टीम में अपनी वापसी की उम्मीद अभी तक बरकरार रखी हुई हैं। भले ही बाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज खेल के जरिये फैंस को एंटरटेन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अपने मजेदार वीडियो और तस्वीरों को लेकर गब्बर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं।

बुधवार, 25 अक्टूबर को 37 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में धवन एक अनजान नंबर से आये फ़ोन के दौरान सामने वाली औरत से हुई अपनी बातचीत की पूरी कहानी मजे लेते हुए बता रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

आज किसी का फ़ोन आया।

धवन के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी प्रतिक्रियाएँ भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा,'अब ये रील है या रियलिटी कैसे पता चलेगा?'

गौरतलब है कि धवन पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में रहे हैं। गब्बर का उनकी एक्स पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है। हालाँकि, बेटे जोरावर की हिरासत किसे मिलेगी, इसका फैसला अभी नहीं लिया गया है लेकिन अब वह ऑस्ट्रलिया और भारत दोनों जगह अपने बेटे से वीडियो कॉल के जरिये कभी भी बात कर सकते हैं। पिछले दिनों बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें वह बेटे से वीडियो कॉल पर बात करते हुए काफी खुश लग रहे थे।

क्रिकेट की बात करें तो धवन ने भारत के लिए अपना पिछले मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, उसके बाद से उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया था। उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को ओपनिंग करने का मौका मिला और तभी से वह लगातार टीम के लिए तीनों प्रारूपों रन बना रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment