अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज (WI vs IND) दौरे के लिए भारत की टेस्ट, वनडे और फिर टी20 टीम की घोषणा हुई लेकिन वह टीम में जगह बना पाने में असफल साबित हुए। हालाँकि, इसके बावजूद शिखर धवन ने अपनी मेहनत जारी रखी हुई है। अपनी ट्रेनिंग के साथ-साथ गब्बर अपने फैंस के मनोरंजन कर भी पूरा ध्यान रखे हुए हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिखाया कि दो हजार के नोट को ढूढने में भारतीय मॉम्स किस तरह के पैंतरे आजमाने पड़ रहे हैं।
दरअसल, 19 मई को आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी करते हुए यह घोषणा की थी कि अब 2 हजार के नोट सरकार बंद करने जा रही है। हालाँकि, इसके लिए जनता को 30 सितम्बर तक का समय दिया गया है ताकि वह अपने दो हजार के नोटों को इस तारीख से पहले बैंकों में जमा करवा लें। शिखर धवन ने इसी मुद्दे पर अपनी नई रील बनाई है।
7 जुलाई को भारतीय टीम के 'गब्बर' ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह इंडियन मॉम बने हुए हैं और जासूस बनकर घर के कोने-कोने से दो हजार के नोट ढूंढकर इकट्ठा कर रहे हैं ताकि उनको तय तारीख से पहले बैंक में जमा करवा लें। वीडियो को साझा करते हुए धवन ने कैप्शन में लिखा,
इंडियन मॉम्स का जासूस मोड चालू।
एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं शिखर धवन
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शुक्रवार 7 जुलाई को एक अहम फैसला लिया। इस साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स में पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को भेजने पर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। पुरुष स्पर्धा 28 सितंबर से शुरु होगी जिसमें भारत की बी दर्जे के टीम भेजी जाएगी, क्योंकि उसी दौरान भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। ऐसे में अनुभव के आधार पर शिखर धवन इस टीम के कप्तान बनाये जा सकते हैं।