भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल (IPL 2023) के बाद से ही एक्शन से दूर हैं। फैंस और धवन की उम्मीद थी कि वह चीन में होने वाली एशियन गेम्स के जरिये भारतीय टीम में वापसी करेंगे लेकिन स्क्वाड की जब घोषणा हुई, तब उनका नाम उसमें नहीं था। इससे धवन को भी काफी हैरानी हुई थी। हालाँकि, उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अपनी मेहनत जारी रखेंगे और वापसी करने की लिए मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस बीच धवन का एक मजेदार वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है जिसमें वो बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) के साथ दिख रहे हैं।
दरअसल, धवन सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार रील्स शेयर करते रहते हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। गुरुवार को 'गब्बर' ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बॉलीवुड के 'बैड मैन' यानी गुलशन ग्रोवर के साथ दिखाई दिए। इस दौरान धवन ने गुलशन के साथ उनका बैड मैन वाला डायलॉग भी बोला। वीडियो को शेयर करते हुए धवन ने कैप्शन में लिखा,
कौन जानता था कि बुरा होना इतना अच्छा हो सकता है? किस-किस को 'बैड मैन' पसंद आया?
शिखर धवन को नहीं मिला क्रेडिट जिसके वो हकदार हैं- रवि शास्त्री
गौरतलब है कि 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में चोट लगने से पहले धवन ने मेगा इवेंट में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को विजेता बनाने में उनका सबसे बड़ा योगदान रहा था। हालाँकि, मौजूदा समय में टीम में उनकी वापसी के सभी दरवाजे बंद नजर आ रहे हैं। इससे टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी काफी निराश हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा,
लोगों ने कभी शिखर धवन को उतना क्रेडिट नहीं दिया जितना उन्हें मिलना चाहिए था। धवन एक शानदार खिलाड़ी हैं। जब साल 2019 में हम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारे थे तो टीम ने उन्हें बहुत मिस किया था। टॉप ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज के होने से आपको मदद मिलती है। जब गेंद स्विंग होती है तो दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए वो अंदर आती है लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाहर जाती है और रन बनाने में आसानी रहती है।