बेटे से वीडियो कॉल पर बात करके इमोशनल हुए शिखर धवन, शायरी के जरिये बयां किया दूर होने का दर्द

Neeraj
 शिखर धवन अपने बेटे के साथ (PIC: Shikhar Dhawan Instagram)
शिखर धवन अपने बेटे के साथ (PIC: Shikhar Dhawan Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का उनकी एक्स पत्नी आयशा मुखर्जी से कानूनी तौर पर तलाक हो चुका है। आयशा से धवन को एक बेटा है, जिसका नाम जोरावर है और वर्तमान समय में वह अपनी माँ के साथ ही रहते हैं। धवन का अपने बेटे से काफी करीबी रिश्ता है और वह उसे काफी मिस भी करते हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें वह बेटे से बात करते नजर आ रहे हैं।

धवन ने जोरावर के साथ वीडियो कॉल पर बात की। उन्होंने इस पल का एक स्क्रीनशाॅट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, साथ ही शायरी करते हुए अपना दर्द भी बयां किया। धवन ने गुलजार साहब की शायरी करते हुए कहा, 'एक अजीब सी बेताबी है तेरे बिन, रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता।'

आप भी देखें वीडियो:

धवन के इस पोस्ट से साफ़ पता चल है कि वह अंदर कितने ज्यादा दुःखी हैं। वहीं, उनके पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'मानसिक रूप से सबसे मजबूत व्यक्तियों में से एक, हमेशा मुस्कुराते हुए नजर आते हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने धवन को मानसिक क्रूरता के आधार पर उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक लेने की मंजूरी दे दी थी। पटियाला हाउस कोर्ट के न्यायाधीश हरीश कुमार ने अपनी तलाक याचिका में धवन द्वारा किए गए सभी दावों को स्वीकार कर लिया, क्योंकि उनकी पत्नी ने आरोपों का विरोध नहीं किया या अपना बचाव नहीं किया।

अदालत ने भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर को हुई मानसिक पीड़ा को स्वीकार किया था, जो लम्बे वक्त से अपने बेटे से दूर रहने को मजबूर थे। हालाँकि, अभी तक बच्चे की स्थायी हिरासत पर कोई फैसला नहीं लिया गया। अदालत ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों जगहों में अपने बेटे के साथ समय बिताने का अधिकार दिया और उनसे वीडियो कॉल के जरिये बात करने की अनुमति दी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now