भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए खेलने का सपना हर एक युवा खिलाड़ी का होता है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल (IPL) में दमदार प्रदर्शन करने के बाद ही किसी खिलाड़ी को भारत के लिए खेलने का मौका मिलता है। पिछले साल की शुरुआत में टीम युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) को भी टीम इंडिया की डेब्यू कैप मिली थी। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था लेकिन उससे पहले उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए क्रिकेट खेला था। कोलकाता टीम के सह-मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने शिवम मावी को उनके इंडिया के लिए डेब्यू करने से पहले उन्हें फोन कर बात की थी।
युवा तेज गेंदबाज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके मनजोत कालरा द्वारा आयोजित किये गए एक पॉडकास्ट के दौरान इस किस्से का खुलासा किया। शिवम मावी ने बताया कि, 'शाहरुख खान बहुत मददगार व्यक्ति हैं। उन्होंने मुझे अपना पर्सनल मोबाइल नंबर दिया और कहा कि मैं उनसे कभी भी संपर्क कर सकता हूं। टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने से पहले भी मुझे उनका फोन आया था। फ्रैंचाइज़ी एक अलग चीज़ होती है, लेकिन यह एक व्यक्तिगत बातचीत थी। उसके बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ था।
शिवम मावी ने शाहरुख़ खान को लेकर आईपीएल का एक और किस्सा सुनाया और बताया कि, 'वह हमेशा अपनी टीम के खिलाड़ियों को समर्थन करते हैं। मावी ने बताया कि कैसे शाहरुख़ खान ने ड्रेसिंग रूम में आकर मेरा और शुभमन गिल का हौंसला बढ़ाया था। इस सन्दर्भ में शिवम मावी ने कहा कि वह दिग्गज हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केकेआर मैच हार गई थी। मैं और शुभमन प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे और हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे वह ड्रेसिंग रूम में आये और उन्होंने कहा कि कोई नहीं चीयर जीतना और हारना चलता रहता है। खिलाड़ियों की ख़ुशी बेहद जरुरी है जब आपकी टीम का मालिक ऐसा होता है, तो खिलाड़ियों में अलग ही उत्साह भर जाता है।'