भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों लंबे समय से एक्सन में नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि क्रिकेट के मैदान पर न दिखने के बावजूद शिखर धवन फैंस के बीच लगातार अपने सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। धवन फैंस को एंटरटेन करने के लिए सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। धवन के इस मजेदार वीडियोज में उनकी पिता महेंद्र पाल धवन भी नजर आते रहते हैं। हाल ही में शिखर धवन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें धवन और उनके पिता साथ में नजर आ रहे हैं।
धवन ने पिता के साथ शेयर किया मजेदार वीडियो
भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धवन और उनके पिता महेंद्र पाल सिंह एक रील में साथ नजर आ रहे हैं। इस रील में धवन के पिता शानदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। धवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है। धवन ने लिखा कि ‘बापी से ऊंची आवाज में बात मत करना नहीं तो, महंगा पड़ेगा। धवन ने इस कैप्शन के साथ हंसने वाली दो इमोजी भी लगाई है। फैंस को शिखर धवन की यह मजेदार रील खूब पसंद आ रही है। इस वीडियो में भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने भी रिएक्ट किया है। हरभजन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘बापू नू भी वी एक्टर बना दिता जट्टा'।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को एशिया कप 2023 में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 22 अगस्त को टीम का ऐलान किया था। फैंस को पूरी उम्मीद थी कि शिखर धवन को एशिया कप के दौरान मौका मिलेगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पाया। धवन को मौका नहीं मिलने पर फैंस काफी दुखी नजर आए।