पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib AKhtar) और और उनकी पत्नी रुबाब खान तीसरी बार माता-पिता बने हैं। उनकी बेटी का जन्म 1 मार्च को हुआ, जिसका नाम दोनों ने नूरेह अली अख्तर रखा है। बता दें कि अख्तर पहले से ही दो बेटों के पिता हैं। उनके बड़े बेटे का नाम मोहम्मद मिकाइल अली और छोटे बेटे का नाम मोहम्मद मुजद्दिद अली है, जिनका जन्म क्रमशः 2016 और 2019 में हुआ था।
अख्तर ने अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत करने के बाद फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया और अपनी बच्ची के लिए सभी का आशीर्वाद और दुआ मांगी।
शुक्रवार को दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें वो अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा,
मिकाइल और मुजद्दिद की अब एक छोटी बहन है। अल्लाह ताला ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है। नूरेह अली अख्तर का स्वागत करते हुए, जिनका जन्म जुम्मा की नमाज़ के दौरान 1 मार्च, 2024, 19 शाबान, 1445 हिजरी में हुआ था। आप सबकी दुआओं का तलबगार।
गौरतलब है कि शोएब अख्तर ने 2014 में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर में अपने पारिवारिक सदस्यों की मौजदूगी में रुबाब खान से शादी रचाई थी। अख्तर की शादी उस समय काफी चर्चा में रही थी कि क्योंकि उनकी पत्नी की उम्र 20 साल थी और पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज 38 वर्ष के थे।
48 वर्षीय अख्तर ने वर्ल्ड कप 2011 के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वर्तमान समय में अख्तर अपने यूट्यूब चैनल के जरिये क्रिकेट से जुड़े अहम मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। इसके अलावा वह बतौर क्रिकेट कमेंटेटर भी अपनी दूसरी पारी की शुरुआत काफी पहले से कर चुके हैं।