पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने 15 साल पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) के सामने गेंदबाजी का एक पल याद करते हुए बड़ा खुलासा किया है। स्पोर्ट्स तक से बातचीत में उन्होंने माना कि फैसलाबाद टेस्ट मैच में उन्होंने एमएस धोनी को जानबूझ के बीमर गेंद (कंधे के ऊपर तेज गेंद फेंकना) फेंकी थी और यह करने के बाद उन्हें इस बात का काफी पछतावा भी हुआ था। क्योंकि उनके मुताबिक एमएस धोनी एक सज्जन खिलाड़ी थे इसलिए उनसे यह गलती हो गई थी।
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ बैठकर भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) टीम के बीच घटने वाले यादगार लम्हों को याद करते हुए शोएब अख्तर ने फैसलाबाद टेस्ट मैच की कहानी बताई और कहा कि, 'मैंने एमएस धोनी के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट मैच में एक बार बड़ी गलती की थी। मैंने जानबूझ कर उनके चेहरे पर बीमर गेंद फेंका। धोनी बहुत ही अच्छे इन्सान है, जिसके लिए मैं उनका आदर करता हूँ और यह करने के बाद मुझे बहुत बेकार लगा था। हाँ वो एक अच्छे बल्लेबाज हैं जो मुझे रन मार रहें थे तो मैंने उन्हें बीमर फेंकने का क्यों सोचा था। और यदि वह बीमर धोनी को लग जाती, तो 2005 में ही दो-तीन-पांच हो जाते। यानी उनको बहुत तेज लग जाती।
एमएस धोनी ने फैसलाबाद की उस पारी में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसमें 19 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। शोएब अख्तर ने वो बीमर गेंद 156 किमी/घंटा के ऊपर से की थी। इसी ओवर में एमएस धोनी ने अख्तर के खिलाफ 3 जबरदस्त चौके जमाये थे।
एमएस धोनी फ़िलहाल टीम इंडिया के साथ एक मेंटर के रूप में जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2021 का ख़िताब अपने नाम करने के बाद एमएस धोनी का लक्ष्य अब टीम इंडिया को विश्व कप दिलाने का है। शोएब अख्तर भारतीय चैनलों पर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर चर्चाएँ करते हुए नजर आ रहें हैं।