‘अगर वे मेरी जिंदगी में नहीं होते तो…’ दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज ने सलमान और शाहरुख खान को लेकर दिया बड़ा बयान

शोएब अख्तर और सलमान खान
शोएब अख्तर और सलमान खान

पाकिस्तान की धरती ने एक से बढ़कर एक महान और घातक तेज गेंदबाज दुनिया को दिया है। इन्हीं तेज गेंदबाजों की लिस्ट में एक नाम है शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का है। अपने करियर में शोएब अख्तर ने कमाल की गेंदबाजी की और दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। शोएब का भारत से भी बहुत खास नाता रहा है। क्रिकेट के अलावा उनका जुड़ाव बॉलीवुड से भी रहा है। हाल ही में शोएब अख्तर ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) को लेकर बड़ा बयान दिया है। शोएब ने कहा कि अगर इन दो सितारों का प्रभाव नहीं होता तो मैं स्टार नहीं बन पाता।

शोएब अख्तर ने सलमान खान और शाहरुख खान पर दिया बड़ा बयान

शोएब अख्तर ने यूट्यूब चैनल वेक अप विद सौरभ से बात करते हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख और सलमान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने कहा कि ‘सलमान खान हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं और मुझे शाहरुख भी पसंद हैं। सच कहूं तो मुझे उन दोनों को धन्यवाद देना है क्योंकि अगर वे मेरे जीवन में नहीं आते तो मैं स्टार नहीं बन पाता। मैं हमेशा से सलमान और शाहरुख की नकल करता था।'

youtube-cover

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि ‘मैं वास्तव में भाग्यशाली था कि मैं सचिन से दोस्ती कर सका। मैं उनके साथ बहुत अच्छे से घुल-मिल गया। लोगों को लगता है कि हम दुश्मन हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। मेरी सभी से दोस्ती थी, खासकर अफरीदी, सकलैन, अज्जू (अजहर महमूद) से और वह सबसे अच्छे दोस्त थे।‘

आपको बता दें कि शोएब अख्तर आईपीएल के पहले सीजन में खेल भी चुके हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आए थे। इस टीम के मालिक शाहरुख खान ही हैं। पहले सीजन में शाहरुख और शोएब अख्तर के बीच शानदार बॉन्डिंग भी नजर आई थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment