पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने हाल ही में कहा था कि बाबर आजम (Babar Azam) बोलने की स्किल में कमजोर हैं और इंग्लिश ना आने की वजह से वह एक बड़ा ब्रांड नहीं बन पाएंगे। शोएब अख्तर के इस बयान पर पाकिस्तान और वर्ल्ड क्रिकेट में हडकंप मच गया है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना की है साथ ही ट्विटर पर फैन्स भी उनसे नाराज नजर आये है। बाबर आजम के बाद अब शोएब अख्तर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) की एक शो पर बेइज्जती कर दी है।
शोएब अख्तर ने कामरान अकमल की इंग्लिश का मजाक बनाते हुए उनपर तंज कसा है। शोएब अख्तर एक टीवी शो पर मुख्य अतिथि के रूप में फ़ोन कॉल के जरिये जुड़े थे और कामरान अकमल उस शो पर एक गेस्ट के रूप में बैठे थ।े पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि, 'मैं अभी सुन रहा था और कामरान हमारा मैच विनर है और वह आपके साथ बैठे होंगे। वह पाकिस्तान टीम के लिए बहुत अच्छा खेला हुआ है और मैं उन्हें सुन रहा था तो यह भी कह रहे थे सकरीन लेकिन स्क्रीन होता है सकरीन नहीं होता। इसलिए आपको इन सभी चीज़ों को नोटिस में लाना होता है।'
कामरान अकमल ने अख्तर की बात बीच में नहीं काटी और वह चुपचाप उन्हें सुनते रहे। शोएब अख्तर ने कामरान अकमल की अंग्रेजी का उदाहरण देते हुए बाबर आजम के विषय में आगे बोला कि, 'मेरी यह मतलब नहीं था कि मैं बाबर आजम को छोटा करू। जबकि मेरा मतलब था कि बाबर आजम अपने देश का बड़ा खिलाड़ी और वह और भी बड़ा बने। आप विराट कोहली से उसकी तुलना करते है। कोहली का बोलना उसका सोशल मीडिया आप देख ले, इसलिए मैं चाहता हूँ कि बाबर हमारा बड़ा प्लेयर है और वो भी इसी तरह आगे बढे।