श्रेयस अय्यर ने जड़ा World Cup 2023 का सबसे लम्बा छक्का, ICC ने शेयर किया वीडियो 

India Cricket WCup
श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के जमाये

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के आज 32वें मुकाबले में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) आमने-सामने हैं। मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले खेलते हुए रोहित शर्मा एन्ड कंपनी ने 8 विकेट खोकर 357 रन बनाये। भारत की ओर से शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। अपनी पारी के दौरान अय्यर ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा छक्का भी लगाया, जिसका वीडियो आईसीसी ने शेयर किया।

Ad

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रीलंका के विरुद्ध गजब की लय में नजर आये। उन्होंने 56 गेंदों पर 82 रनों की खतरनाक पाई खेली। उनकी इस पारी में तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे। इन सभी में से तीसरा छक्का सबसे जबरदस्त रहा, जिसकी लम्बाई 106 मीटर रही और यह वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण का सबसे लम्बा छक्का भी रहा।

यह शॉट भारत की पारी के 36वें ओवर में देखने को मिला। कसून रजिथा ने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली, जिसे अय्यर ने अच्छे से पिक किया और लॉन्ग-ऑन के ऊपर से बेहतरीन शॉट खेला, जो स्टैंड्स पर तीसरे टायर से जाकर टकराया।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

गौरतलब है कि इससे पहले इस संस्करण के सबसे लम्बे छक्के की लम्बाई 104 मीटर थी, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध लगाया था। टूर्नामेंट में अब तक 100 मीटर से ज्यादा लम्बे तीन छक्के लग चुके हैं। चौके और छक्के हर टूर्नामेंट की जान होते हैं। वानखेड़े के मैदान पर कोहली, गिल और अय्यर ने अपनी चौकों-छक्कों से फैंस को खूब एंटरटेन किया।

श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर में पूरे किये 2000 रन

28 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी के दौरान एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वनडे फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने वाले वह संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी 48 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications