IND vs ENG : पहले टेस्ट में फ्लॉप रहने वाले श्रेयस अय्यर दूसरे मैच के लिए जमकर बहा रहे हैं पसीना, ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें आई सामने 

Neeraj
Picture Courtesy: Shreyas Iyer Twitter
Picture Courtesy: Shreyas Iyer Twitter

इंग्लैंड की टीम भारत (IND vs ENG) के दौरे पर है और दोनों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें मेजबानों को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट्स में पसीना बहाते नजर आये।

दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज अय्यर ने गुरुवार को ट्विटर पर अपने अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शॉट्स खेलते दिखे। उनमें से एक तस्वीर ऐसी थी जिसमें वह अपने जूते पहनते हुए हंस रहे थे, जिससे पता चलता है कि हैदराबाद में करारी हार के बावजूद भारतीय खेमे के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है।

अय्यर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

सिर नीचे ध्यान ऊपर।

हैदराबाद टेस्ट में भारत की पहली पारी में अय्यर अच्छी लय में नजर आ रहे थे। हालाँकि, बढ़िया शुरुआत के बावजूद वो सिर्फ 35 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, दूसरी पारी में उनके बल्ले से 13 आये थे।

गौरतलब है कि टेस्ट फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से अय्यर के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। उन्होंने 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ 131 रन बनाये हैं, जिसके चलते उनकी आलोचना भी हुई है। हालाँकि, भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने अय्यर और अन्य अपेक्षाकृत अनुभवहीन बल्लेबाजों का समर्थन किया और उनकी वापसी की उम्मीद जताई।

बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में में उन्होंने कहा,

हमारी टीम में ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए हमें उनके साथ थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज जल्द बड़ी पारियां खेलनी शुरू कर देंगे और मैं इस बारे में निश्चिन्त हूं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now