हैदराबाद के मैदान पर आज टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने वनडे करियर की बेहतरीन पारी खेलकर पहला दोहरा शतक जड़ दिया है। शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए है। इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) और इशान किशन (Ishan Kishan) के बाद पांचवें भारतीय बल्लेबाज ने दोहरा शतक अपने नाम किया है।
शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली जिसमें 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान हासिल किये, जिसमें वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
शुभमन गिल ने 23 साल 132 दिनों में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उससे पहले पिछले महीने भारत के ही युवा बल्लेबाज इशान किशन ने 24 साल 245 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़ा था और उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे पछाड़ा था। लेकिन अब यह रिकॉर्ड शुभमन गिल ने अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी सचिन तेंदुलकर के नाम थी। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 186 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसे अब शुभमन गिल ने पीछे कर दिया है।
वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाज
भारतीय बल्लेबाजों में शुभमन गिल से पहले इशान किशन, रोहित शर्मा, वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने 200 या उससे अधिक रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने जहाँ तीन दोहरे शतक वनडे क्रिकेट में अपने नाम किये है, तो सचिन, सहवाग और इशान के नाम एक-एक दोहरा शतक है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की पारी रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाये थे।
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 8 बल्लेबाज इस प्रकार है : सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, फखर जमान, क्रिस गेल, इशान किशन और शुभमन गिल।