भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के बीच हुई ख़ास बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किया है। इस वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल के बारे में हुए कई बदलावों को लेकर चर्चा की, तो शुभमन गिल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करने के अपने अनुभव को लेकर बड़ी बात सामने रखी है।
कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की शुरुआत कि जब उन्होंने कहा कि, जब आप इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी करने आते हैं तो आप वनडे फॉर्मेट के दो दिग्गज बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करते हैं जिन्होंने 250 से अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं। आप रोहित के साथ ओपन करते हैं और जब वह आउट होते हैं तो विराट कोहली आते हैं और मेरे अनुसार किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए यह एक बेहतरीन मौका होता है। तो इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बिताये वक्त को लेकर आप कैसा फील करते हैं उसके बारे में बताएं।'
शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने के अपने अनुभव को लेकर कहा कि इन बल्लेबाजों के साथ खेलना काफी अच्छा लगता है। ये वो खिलाड़ी हैं जिन्हें देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूँ। उन्हें जब ध्यान से देखता हूँ तो बहुत कुछ सीखने की कोशिश करता हूँ कि वह कैसे लगातार रन बनाते हैं, कैसे एक के बाद एक शतक लगाते हैं। जब मैं उनके साथ बल्लेबाजी करता हूँ तो उनके खेल को समझने की कोशिश करता हूँ। जैसे आज के मैच में रोहित भाई ने कहा कि डैरिल मिचेल मुझे आउट कर सकते हैं लेकिन उसके बावजूद वह उस गेंदबाज के खिलाफ शॉट्स खेलते रहे। ऐसा ही कुछ अनुभव मेरा विराट भाई के साथ रहा है।'