"शुरू कर दो पढ़ना'- शुभमन गिल ने एक महिला फैन के सोशल मीडिया पोस्ट पर किया मजेदार कमेंट

Neeraj
India Net Session
India Net Session

दाएं हाथ के युवा भारतीय बल्लेबाज वर्तमान समय में शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा समय में इंग्लैंड (IND vs ENG) के विरुद्ध हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं। गिल अपने खेल के साथ-साथ अपने लुक्स और मजाकिया अंदाज के लिए भी फैंस द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी उस फैन को चौंका दिया, जिसने उन्हें अपनी सोशल मीडिया रील पर कमेंट करने की चुनौती दी थी।

दरअसल उस फैन ने मस्ती मजाक में यह घोषणा की थी कि अगर गिल इस रील पर कमेंट करेंगे, तो वह अगले ही दिन से अपनी पढ़ाई शुरू कर देगी। फैन ने रील के कैप्शन में लिखा था,

अगर शुभमन ने इस रील पर कमेंट कर दिया तो कल से पढ़ना शुरू कर दूंगी।

युवा भारतीय बल्लेबाज मजेदार अंदाज में रील पर कमेंट किया और लिखा,'

शुरू कर दो पढ़ना।

गौरतलब है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल का प्रदर्शन इस सीरीज में औसत रहा है। उन्होंने अब तक खेले तीन मैचों में 42 की औसत से 252 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान 104 उनका उच्चतम स्कोर रहा है। गिल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं।

सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्क्वाड में कुछ बदलाव हुए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया गया है और उन्हें स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया गया है। वहीं, केएल राहुल बाहर हो गए हैं। मुकेश कुमार को फिर से स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।

चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, देवदत्त पडीक्कल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मुकेश कुमार।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now