फ्रेंडशिप डे के मौके पर भारतीय गेंदबाज ने RCB के खिलाड़ियों के साथ शेयर की तस्वीर

Photo Courtesy: Siddharth Kaul Instagram
Photo Courtesy: Siddharth Kaul Instagram

आज पूरी दुनिया में सभी लोग फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2023) को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर लोग अपने दोस्तों संग प्यारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इनमें हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हैं। क्रिकेट जगत में भी इसका प्रभाव देखने को मिला। भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) ने भी सोशल मीडिया पर अपने खास दोस्तों के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी टीम के सदस्य नजर आ रहे हैं।

Ad

दरअसल, 33 वर्षीय सिद्धार्थ कौल ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), वेन पार्नेल (Wayne Parnell) और करण शर्मा (Karan Sharma) नजर रहे हैं जो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से आईपीएल में उनके साथ खेलते हैं। तस्वीर में चारों खिलाड़ी काफी कूल अंदाज में दिख रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते, दूरियाँ हो सकती हैं लेकिन दिल में कभी नहीं।
Ad

गौरतलब है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को आरसीबी ने आईपीएल 2022 में अपने स्क्वाड में जोड़ा था। हालाँकि, 14वें सीजन में उन्हें सिर्फ एक ही मुकाबला खेलने को मिला था, जबकि आईपीएल 2023 में वह सिर्फ बेंच गर्म करते रह गए थे। आईपीएल में वह आरसीबी से पहले दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं। अपने आईपीएल करियर में खेले 55 मैचों में उन्होंने 29.98 की औसत से 58 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.63 का रहा है।

वहीं, कौल ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू जून 2018 में आयरलैंड के विरुद्ध खेले टी20 मुकाबले से किया था। अपने करियर में अब तक उन्होंने तीन टी20 और इतने ही वनडे खेले हैं जिसमें उनके नाम चार विकेट दर्ज हैं। कौल कुछ दिनों पहले दिलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आये थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications