श्रीलंका और आयरलैंड (SL vs IRE) के बीच 16 अप्रैल से दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने वाली है। टेस्ट श्रृंखला के दोनों मैच गॉल के मैदान पर होंगे पहला टेस्ट 16 अप्रैल से शुरू होगा तो दूसरा मैच 24 अप्रैल से खेला जायेगा। इस अहम सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपने पहले टेस्ट स्क्वाड के 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है, जिसमें चार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जबकि दो तेज गेंदबाजों को रिपोर्ट के अनुसार आराम दिया गया है जिसमें कुसन रजिता और लहिरू कुमार का नाम शामिल है।श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर निरोशन डिकवेला, असिता फर्नान्डो, ओशांडा फर्नान्डो और चमिका करुणारत्ने को इस टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। श्रीलंका अपने घरेलू मैदानों पर यह टेस्ट सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी, जहाँ स्पिन गेंदबाजी का दबदबा देखने को मिलता है। ऐसे में युवा स्पिनर लसिथ एम्बुलदनिया को वापस टीम में बुलाया गया है। साथ ही अनकैप्ड स्पिनर दुशन हेमंथा को जगह दी गई है। विकेटकीपर डिकवेला के स्थान पर निशान मधुशंका और सदीरा समरविक्रमा को विकेटकीपिंग के विकल्प के तौर पर चुना गया है।आपको बता दें कि हाल ही में न्यूज़ीलैंड दौरे पर श्रीलंकाई टीम के लिए मधुशका ने अपने डेब्यू मैच खेला था। उन्हें इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला था क्योंकि डिकवेला का प्रदर्शन पहले मैच में निराशाजनक रहा था। उन्होंने पहले मैच में 7 और शून्य का स्कोर किया था। इसके अलावा डिकवेला ने 54 टेस्ट मैचों में 30.97 के औसत से टेस्ट करियर में रन बनाये हैं और पिछली 8 पारियों में केवल एक बार 15 के स्कोर से ज्यादा रन बनाये हैं। सदीरा समरविक्रमा एक लम्बे अरसे बाद राष्ट्रीय टीम में लौटे हैं। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला दिसम्बर 2017 में खेला था।Sri Lanka Cricket 🇱🇰@OfficialSLCSri Lanka Test squad for 1st Test vs Ireland #SLvIRE vs 36324Sri Lanka Test squad for 1st Test vs Ireland 👀#SLvIRE 🇱🇰 vs 🍀 https://t.co/3ASmKTEFlZआयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए श्रीलंका की टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजया डी सिल्वा, कामिंदु मेंडिस, निशान मधुशका (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, दुशान हेमंथा, लसिथ एम्बुलडेनिया, असिता फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, मिलन रत्नायके।