स्मृति मंधाना ने आरसीबी को मिली पहली जीत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

आरसीबी की टीम ने पहली जीत हासिल की
आरसीबी की टीम ने पहली जीत हासिल की

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपनी टीम को वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मिली पहली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्मृति मंधाना के मुताबिक यूपी वॉरियर्स के खिलाफ वो इस मुकाबले के दौरान काफी नर्वस थीं।

Ad

WPL 2023 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए यूपी वॉरियर्स ने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 135 रन बनाये, जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में ही टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह आरसीबी को अपनी पहली जीत के लिए छह मैचों का इंतजार करना पड़ा।

मंधाना ने कनिका और ऋचा के बल्लेबाजी की तारीफ की

स्मृति मंधाना ने टीम को मिली पहली जीत के बाद राहत की सांस ली। उन्होंने कहा कि वो पहले 10 ओवरों के दौरान लगातार प्रार्थना कर रही थीं। आरसीबी की कप्तान ने कहा,

सातवें ओवर के आस-पास हमने कुछ विकेट गंवा दिए थे और इसी वजह से घबराहट बढ़ गई थी। जिस तरह से कनिका आहुजा और ऋचा घोष ने बैटिंग की और टीम को जीत दिलाई वो काफी शानदार रहा। कनिका ने जिस तरह से खेला उस पर मुझे काफी गर्व है। कैमरे में दिखा कि मैं शुरूआत में काफी नर्वस थी। मैं बस यही दुआ कर रही थी कि इस बार हम जीत जाएं। पहले 10 ओवरों में मैं बस प्रार्थना ही किए जा रही थी और उसके बाद इस पार्टनरशिप ने हमको जीत दिला दी।

आपको बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उनकी दोनों ओपनर 14 के स्कोर तक पवेलियन लौट गईं। 60 रनों के स्कोर तक आरसीबी की सभी प्रमुख बल्लेबाज लौट गईं थी लेकिन यहाँ से अनकैप्ड कनिका आहूजा ने ऋचा घोष के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। कनिका 30 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुईं लेकिन अपनी टीम को लक्ष्य के नजदीप पहुंचा दिया था और ऋचा घोष ने नाबाद 31 रन बनाये।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications