भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज आज पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 296 रनों का स्कोर बनाया। भारत की ओर से संजू सैमसन के लिए यह मैच काफी खास रहा। दरअसल, संजू सैमसन ने इस मैच में अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया है। उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ शानदार 108 रनों की पारी खेली।
संजू सैमसन आज जब बल्लेबाजी करने आए तो उस वक्त भारतीय टीम के दो विकेट 50 रनों के भीतर गिर गए थे। यहां से उन्होंने सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी की और पहले भारतीय पारी को संभाला। संजू ने बल्लेबाजी के दौरान एक छोर संभाले रखा और खराब गेंदों पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। संजू के सामने आज कोई भी अफ्रीकी गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आया। संजू सैमसन भारतीय टीम में लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं। ऐसे में उनके लिए यह पारी काफी महत्वपूर्ण थी।
संजू ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 114 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार 108 रनों की शतकीय पारी खेली। संजू के इस शतक को देख सोशल मीडिया पर फैंस भ काफी खुश नजर आए। उन्होंने संजू के लिए एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं दी है।
संजू सैमसन की पारी देख सोशल मीडिया यूजर्स हुए खुश
(संजू सैमसन के लिए खड़े होकर अभिनंदन, मेरे खिलाड़ी इसका हकदार था और यह महत्वपूर्ण समय पर आया। लव यू संजू सैमसन।)
(पहला वाला हमेशा खास होता है। वनडे करियर के पहले शतक के लिए शुभकामनाएं संजू सैमसन।)
(संजू सैमसन अपने नफरत करने वालों के साथ।)
(वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में शतक शानदार संजू। उम्मीद है अभी कई और आने बाकि हैं।)
(संजू सैमसन के फैन होने पर गर्व है।)
(बीसीसीआई और जय शाह को दिखाने के लिए टैग कर रहा हूं।)
(संजू सैमसन चयनकर्ताओं से अब सब कुछ ठीक है। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें अब मुझ पर कोई शक होगा।)
(संजू सैमसन का बीसीसीआई को करारा जवाब लड़का हीरा है हीरा।)
(संजू सैमसन कितना भी अच्छा खेल लें ये बीसीसीआई वाले उसको कैसे भई करके टीम में परमानेंट जगह नहीं ही बनाने देंगे।)