बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे (WI vs IND) के लिए भारतीय टेस्ट टीम (India Cricket Team) की घोषणा की, जिसमें कई प्रमुख खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ। इस पर काफी विवाद भी हो रहा है। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के नाम पर सबसे ज्यादा चयनकर्ताओं को कोसा जा रहा है कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी इनका चयन क्यों नहीं किया गया।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी सरफराज खान के टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी है। गांगुली ने कहा कि सरफराज खान टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार हैं। याद दिला दें कि मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने पिछले तीन रणजी सीजन में कुल 2566 रन बनाए हैं। उन्होंने 2019/20 सीजन में 928, 2022-23 में 982 और 2022-23 सीजन में 656 रन बनाए हैं।
सौरव गांगुली ने पीटीआई न्यूज एजेंसी में बातचीत में कहा, 'मेरे ख्याल से रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में कई शतक जमाने के कारण यशस्वी जायसवाल को स्क्वाड में शामिल किया गया है। मुझे सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है। पिछले तीन साल में उसने जितने रन बनाए हैं, उसे देखते हुए वो भारतीय टीम में जगह पाने का हकदार था।'
आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स में सरफराज खान के साथ समय बिताने वाले गांगुली ने कहा कि युवा बल्लेबाज को अपनी क्षमता साबित करने के लिए मौके की जरुरत है। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर सरफराज खान में कोई कमजोरी होती तो घरेलू क्रिकेट में वो इतने रन नहीं बनाते।
सौरव गांगुली ने कहा, 'यही बात अभिमन्यू ईस्वरन पर भी लागू होती है कि उन्होंने पिछले पांच-छह साल में खूब रन बनाए हैं। मगर मैं हैरान हूं कि सरफराज और अभिमन्यू दोनों को मौका नहीं मिला। उम्मीद है कि भविष्य में इन्हें आजमाया जाएगा। मगर यशस्वी जायसवाल का चयन अच्छा है।'
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'अगर आप सरफराज खान को तेज गेंदबाजी के खिलाफ नहीं खिलाएंगे तो आपको कैसे पता चलेगा? अगर उसमें कमियां होती तो भारत में हर जगह रन नहीं बना पाता। मुझे निजी तौर पर लगता है कि सरफराज खान को तेज गेंदबाजी से कोई दिक्कत नहीं है और उसे मौका मिलना चाहिए।'