दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर 5 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलने गई जिम्बाब्वे इमर्जिंग प्लेयर्स टीम ने आखिरी मैच में एकतरफा जीत हासिल की है। कल प्रिटोरिया में खेले गए आखिरी मैच में जिम्बाब्वे की युवा टीम ने दक्षिण अफ्रीका इमर्जिंग को 69 रनों पर ढेर कर मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया, लेकिन सीरीज दक्षिण अफ्रीका की युवा टीम के नाम 3-2 से रही। पहला वनडे हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने लगातार 3 मैचों में जीत हासिल की लेकिन आखिरी मैच में शर्मनाक हार देखने को मिली।
दोनों टीमों के बीच पहला अनाधिकारिक वनडे मैच 13 अगस्त को खेला गया था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका इमर्जिंग ने 251/9 का स्कोर खड़ा कर एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य जिम्बाब्वे के सामने रखा और इस लक्ष्य को मेहमान टीम ने 6 विकेट शेष रहते 45वें ओवर में प्राप्त कर लिया। इसके दो दिन बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला हुआ जिसमें दक्षिण अफ्रीका की युवा टीम ने 296 रनों का बड़ा लक्ष्य जिम्बाब्वे के सामने रखा। लेकिन जिम्बाब्वे की युवा टीम 19 रनों से करीबी मुकाबला हार गई और सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई।
तीसरे और चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने लगातार जीत हासिल की। तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 129 रनों पर ऑल आउट कर दिया। 130 रनों के आसान लक्ष्य को 16वें ओवर में बिना विकेट खोये। मेजबान टीम ने प्राप्त कर लिया इसके बाद हुए चौथे मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा। जिम्बाब्वे की युवा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाये, जिसे मेजबान टीम ने 43वें ओवर में हासिल कर लिया और सीरीज पर 3-1 की विजयी बढ़त बना ली।
आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे टीम ने पलटवार किया और दक्षिण अफ्रीका को केवल 69 रनों पर समेट दिया। मेहमान टीम ने 7 ओवर में लक्ष्य को 2 विकेट गिरते पा लिया लेकिन सीरीज मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका के नाम रही।