दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

(Photo Courtesy: ICC Twitter)
(Photo Courtesy: ICC Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और टीम के कोच रहे माइक प्रॉक्टर (Mike Procter) का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी उनके परिवार के द्वारा मीडिया को दी गई। पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे प्रॉक्टर की हाल ही में दिल की सर्जरी हुई थी। इस सर्जरी के बाद से वह परेशानियों से जूझ रहे थे। प्रॉक्टर कुछ समय से डरबन के पूर्वी शहर के महलांगा हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती थे। प्रॉक्टर अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं।

माइक प्रॉक्टर पिछले हफ्ते से ही गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। पिछले हफ्ते उनकी पत्नी मारयना ने उनकी बीमीरी के बारे में बताते हुए कहा था कि ‘उन्हें पिछले हफ्ते रूटीन सर्जरी के दौरान दिक्कत महसूस हुई। वह आईसीयू से रिकवर हो रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा।‘ इसी दौरे के बाद से प्रॉक्टर रिकवर नहीं हो पाए और उनका निधन हो गया।

दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर माने जाने वाले माइक प्रॉक्टर का इंटरनेशनल करियर उतना लंबा नहीं रहा। उन्होंने 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। अपने 7 टेस्ट मैच के करियर में प्रॉक्टर ने 226 रन और 41 विकेट अपने नाम किए थे। बता दें कि साल 1970 रंगभेद के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम को बैन कर दिया गया था। इस बैन के पहले दक्षिण अफ्रीका ने 7 में से 6 टेस्ट मैच जीते थे। इन सभी मैचों में माइक टीम का हिस्सा रहे थे।

माइक का फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने 401 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 48 शतक की मदद से 21,936 रन बनाए। वहीं, इस दौरान 1417 विकेट भी झटके थे।

प्रॉक्टर के निधन की जानकारी सामने आने के बाद से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। कई दिग्गज क्रिकेटरों ने प्रॉक्टर के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की है और इसे क्रिकेट के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now