दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए शुरू की अपनी ट्रेनिंग, भारत की गर्मी से बेहाल नजर आये सभी खिलाड़ी 

Neeraj
Photo Courtesy: keralacricketassociation Instagram
Photo Courtesy: keralacricketassociation Instagram

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का बिगुल बजने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और अफगानिस्तान की टीमें वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी हैं। टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की अगुवाई वाली प्रोटियाज टीम बीते सोमवार को मेगा इवेंट का हिस्सा बनने के लिए भारत लैंड हुई। इस प्रतियोगिता में खेलने से पहले से अफ्रीकी टीम दो अभ्यास मुकाबले खेलेगी जिसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का ट्रेनिंग कैंप तिरुवनंतपुरम में लगा है। यहीं पर अफ्रीकी टीम अपने पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान (29 अक्टूबर) को टक्कर देगी, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड (2 अक्टूबर) से उनका सामना होगा। वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीकी स्क्वाड के लिए ये आखिरी मौका है। मेगा इवेंट में विरोधी टीमों को टक्कर देने के लिए सभी खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहाते दिखे।

हालाँकि, इस दौरान कई खिलाड़ी गर्मी से बेहाल भी नजर आये। अफ्रीका में इन दिनों मौसम ठंडा रहता है और भारत में अभी भी गर्मी पड़ रही है। यही वजह है कि अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों को यहाँ खेलने में थोड़ी परेशानी हो रही है। प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत में सभी खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेलकर पहले वार्म-अप किया। इसके बाद टीम ने ट्रेनिंग शुरू की।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 3 टी20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। टी20 सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद मेजबान टीम ने वनडे सीरीज को 3-2 से जीता था। इससे खिलाड़ियों का मनोबल जरूर बढ़ा होगा। वर्ल्ड कप में भी टीम अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगी। टूर्नामेंट में टेम्बा बावुमा एंड कंपनी अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links