पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने अपनी फिटनेस पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) को खेलने के लिए फिट हैं। दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं ने आश्चर्यजनक रूप से इमरान ताहिर को पिछले टी20 विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया था। उन्होंने तबरेज शम्सी को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना था। इमरान ताहिर ने 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, जबकि उनका T20I रिकॉर्ड बेहतरीन है। उन्होंने 38 मैचों में 15.04 पर 63 विकेट लिए हैं।
42 वर्षीय इमरान ताहिर ने इस सन्दर्भ में जियो न्यूज़ से कहा कि, 'मैं अभी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में चयन के लिए उपलब्ध हूं। मेरा मानना है कि मैं टी20 विश्व कप में खेलने के लिए काफी फिट हूं। मुझे उम्मीद है कि चयनकर्ता दुनिया भर में मेरे प्रदर्शन पर विचार करेंगे। अगर वे ऐसा करते हैं, तो मुझे यकीन है कि वे मुझे एक योग्य उम्मीदवार के रूप में पाएंगे।'
पाकिस्तान के साथ रिश्तों और दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलने को लेकर इमरान ताहिर ने आगे कहा कि, 'यह एक अजीब एहसास है कि मैं पाकिस्तान के लिए एक विदेशी खिलाड़ी हूं। जहां मैं पैदा हुआ था और यहां तक कि अपना शुरुआती क्रिकेट भी खेला था। लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका का भी आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपने सपनों तक पहुंचने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित करने का मौका दिया।'
आपको बता दें कि इमरान ताहिर दुनिया भर की टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। फ़िलहाल वह पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान टीम की तरफ से शिरकत कर रहें हैं। आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हाल ही में उन्होंने सभी को हैरान करते हुए Legends League Cricket में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।