आईसीसी महिला चैंपियनशिप मैच के तहत आज दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (SA-W vs NZ-W) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। मेजबान टीम ने पहले दो वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई थी। यह मैच कीवी टीम को अपनी साख बचाने के लिए जीतना जरुरी था, जिसमें वह सफल रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 45वें ओवर में 209 रनों पर ढेर हो गई और इस लक्ष्य को मेहमान टीम ने 44वें ओवर में 6 विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मेजबान दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत से झटके लगना शुरू हुए और एक समय पर टीम का स्कोर 4 विकेट पर 67 रन हो गया लेकिन यहाँ से मारिजाने कैप और क्लो ट्रायन ने 58 रनों की अहम साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका के लिए मारिजाने कैप ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाये जिसमें 7 चौके शामिल रहे, तो लौरा वोल्वार्ट ने 26 और क्लो ट्रायन ने 25 रनों का अहम योगदान दिया और पूरी टीम 50 ओवर से पहले 209 रनों पर सिमट गई। कीवी टीम के लिए लिया ताहुहू और कप्तान डिवाइन ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत सधी हुई रही। अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स 9 रन बनाकर पवेलियन लौटी लेकिन उन्होंने मेलिया केर के साथ 42 रनों की अहम साझेदारी की। इसके बाद केर और कप्तान डिवाइन के बीच 64 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। सोफी डिवाइन ने 30 रनों का योगदान दिया। दूसरे छोर पर मेलिया केर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और छठे विकेट के लिए ब्रूक हालीडे के साथ मिलकर 83 रन जोड़े और अपनी टीम को जीत दिला दी। मेलिया केर ने शानदार शतक लगाया और नाबाद 100 रन बनाये, जिसमें 13 चौके शामिल रहे, जबकि ब्रूक ने 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली।