भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तैयारी अब अपने आखिरी मोड़ पर पहुंच गई है। इस वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के लिए सभी टीमें जोरदार तैयारियां कर रहे हैं। इसी बीच इस बार दक्षिण अफ्रीकी (South Africa Cricket Team) टीम अपना पहला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का पूरा प्रयास करेगी। वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भी काफी मजबूत दिख रही हैं। वहीं इसके शुरुआत से पहले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जेपी डुमिनी ने बताया कि अफ्रीकी टीम का कौन सा खिलाड़ी वर्ल्ड कप में कमाल करेगा।हेनरिक क्लासेन वर्ल्ड कप में करेंगे कमालइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जेपी डुमिनी ने बताया है कि, 'अफ्रीकी टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चमकेंगे।' डुमिनी ने कहा कि, 'आप परिस्थियों की बात करते हैं मेरे नजर में इन परिस्थियों में जो अच्छा खेल सकता है वो हैं हेनरिक क्लासेन।' वह स्पिन का शानदार खिलाड़ी है और इन परिस्थियों में आपके पास एक अच्छा स्पिन खेलने वाला खिलाड़ी होना चाहिए।' जेपी डुमिनी के बातों से साफ है कि उन्हें आगामी वर्ल्ड कप में हेनरिक क्लासेन से काफी उम्मीदें रहेंगी। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि पिछले कुछ समय से हेनिरक क्लासेन कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला इन दिनों जमकर चल रहा है। हाल ही में क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तूफानी शतकीय पारी खेली थी। क्लासेन की इस पारी के बाद कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की थी। दक्षिण अफ्रीका का यह स्टार खिलाड़ी भारत में आईपीएल के दौरान भी जबरदस्त फॉर्म में नजर आया था। ऐसे में क्लासेन भारत की परिस्थिति से पूरी तरह परिचित हैं। अफ्रीकी फैंस को यही उम्मीद है कि क्लासेन का बल्ला वर्ल्ड कप में भी जमकर चलेगा। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि वह वर्ल्ड कप के दौरान कैसी बल्लेबाजी करते हैं।